पब्लिक टायलट पर फोकस

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

स्वच्छता पर कनोल में मंत्री सरवीण चौधरी ने कचरा प्रबंधन पर भी बताया प्लान

धर्मशाला -स्वच्छता पर्व के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ कनोल पहुंची शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में तरल एवं ठोस कचरा प्रबंधन की उन्नत व्यवस्था विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में बड़े पैमाने पर सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय योजना के तहत प्रदेश में स्कूलों में स्वच्छता से जुड़ी ढांचागत व्यवस्था खड़ी करने के साथ ही बच्चों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। सरवीण चौधरी ने शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र में करवाए उल्लेखनीय विकास कार्यों का भी जिक्र किया।  क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव पर चार करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।  उन्होंने लोगों से स्वच्छता के लिए ‘चार-आर’ के फॉमूले ‘रिड्यूज, रियूज, रिसाइकिल और रिफयूज’ को जीवन में अपनाने का आग्रह किया। इस मौके स्थानीय प्रधान अनिल महाजन ने मुख्यातिथि एवं अन्य सभी का स्वागत किया तथा विभिन्न मांगें रखीं। अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष संजय चौधरी, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मुनीष शर्मा, आसपास की पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे, अध्यापक व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  मंत्री ने स्थानीय प्रधान की मांग का समर्थन करते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र, आयुर्वेदिक अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर खोलने की वकालत की, जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रदेश की ओर से प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया और सभी परियोजनाओं में हरसंभव पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App