पांवटा में नशे का जखीरा पकड़ा

By: Apr 8th, 2018 12:25 am

गर्ल्ज स्कूल के पास पुलिस ने उत्तराखंड को दो तस्कर रंगे हाथ किए काबू, 6000 कैप्सूल-टेबलेट जब्त

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने नशे का एक बड़ा जखीरा पकड़कर नशा माफिया व तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यहां के रावमा कन्या पाठशाला के पास ही पड़ोसी राज्यों के दो नशा तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इनके पास भारी मात्रा में नशे का सामान मिला है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज का आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा शाखा टीम को सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य से नशा माफिया नशे के सामान की तस्करी करने वाले हैं। टीम घात लगाकर विश्वकर्मा चौक और कन्या स्कूल के पास डट गई। इस बीच मोटरसाइकिल पर उत्तराखंड की तरफ से दो युवक आए। उनके पास एक काले रंग का बैग भी था। कन्या स्कूल के पास डटी टीम ने उन्हें रोका। एक बार तो वह भागने की फिराक में थे, लेकिन अपने आप को चारों तरफ से घिरा देखकर वे रुक गए। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद हुआ, जिसे देखकर टीम ही नहीं बल्कि आसपास से गुजर रहे लोगों के भी होश फाख्ता हो गए। इनके पास चार हजार स्पास्मो प्रोक्सीवन कैप्सूल, 800 स्पासप्लस कैप्सूल, 600 नीटरावेट की गोलियां, 420 बिकालम की गोलियां व नशे की 30 शीशियां बरामद हुई। इतने भारी मात्रा में मिले नशे के सामान से एक बात तो साफ हुई है कि पांवटा में युवाओं को नशे का यह सामान कई स्थानों पर बेचा जा रहा है। हालांकि यह पूछताछ पर स्पष्ट हो सकता है कि आरोपी पांवटा में इतनी बड़ी खेप किसे देने आ रहे थे। इस बड़े मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम में हैड-कांस्टेबल मामराज पुंडीर, हेड-कांस्टेबल जगमोहन सिंह, हैड-कांस्टेबल प्रताप सिंह, कांस्टेबल दीप कुमार, नवीन कुमार व विक्की शर्मा शामिल थे। पकड़े गए नशा तस्कर नरेश कुमार पुत्र पाल सिंह निवासी विकासनगर देहरादून व सचिन शर्मा पुत्र कुवर सिंह निवासी मुंगधोला देहरादून के हैं। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की सभी टीमें नशा माफिया पर लगाम लगाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। पांवटा से नशा तस्करों का सफाया करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह यह सामान किसे बेचने जा रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App