पीएम ने ‘एग्जाम वारियर’ किताब देकर नवाजीं ऊना की डा. सुगंधा

By: Apr 19th, 2018 12:03 am

ऊना— परीक्षा के दिनों में दिमाग पर दबाव कैसे हैंडल करना है, के बारे में बेहतरीन सुझाव देने पर ऊना की युवती को पीएम नरेंद्र मोदी ने एग्जाम वारियर बुक भेंट करके सम्मानित किया है, जिसमें नरेंद्र मोदी के साइन भी हैं। एग्जाम का स्ट्रेस कैसे हैंडल करना है, इस पर प्रधानमंत्री ने एक बुक लिखी है, जिसके लिए नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए जनता से सुझाव व जबाव मांगे गए थे। ऊना की बेटी डा. सुगंधा कोहली ने इसमें बेहतरीन सुझाव देकर दूसरे सप्ताह की यह प्रतियोगिता अपने नाम की है। बुक को लेकर चले इस कंपीटीशन का नाम टी-10 सीरीज रखा गया है, जो कि लगातार दस सप्ताह तक चलेगी। इनाम जीतने के बाद पीएमओ कार्यालय से डा. सुगंधा कोहली को बाकायदा फोन पर इनाम जीतने की बधाई दी गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साइन की गई बुक बाई पोस्ट भेंट की गई है। डा. सुगंधा अपने पिता नवीन कोहली व माता विजय कोहली की इकलौती बेटी है। इनके पिता क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से सेवानिवृत्त हुए हैं व माता लेक्चरर है। डा. सुगंधा की पढ़ाई में पहले से ही विशेष रुचि रही है। इन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीडीएस की उपाधि प्राप्त की है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App