पीटीएफ पांवटा ने सम्मानित किए शिक्षक

By: Apr 23rd, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब —प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा ने अगले चार महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले पांच प्राइमरी टीचरों को सम्मानित किया। इसके लिए पीटीएफ ने यहां के एक निजी होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह की अध्यक्षता बीईईओ पांवटा सुभाष चंद ने की। पीटीएफ पांवटा के प्रधान पूरन तोमर व महासचिव गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में अगले चार माह के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले पांच शिक्षकों को शॉल, गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान दिया गया। इस मौके पर पीटीएफ पांवटा के अध्यक्ष पूरन तोमर ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को इनके द्वारा पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बीईईओ पांवटा सुभाष चंद ने पीटीएफ पांवटा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षकों के भीतर सेवानिवृत्त होने के बाद भी ऊर्जा बनी रहती है। प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक संघ की इसी खूबी के कारण अध्यापक संघ से जुड़े रहते हैं। इस मौके पर रामपाल, बिंदु शर्मा, रक्षा ठाकुर, अंजना महेश्वरी, परणीत कौर, राधा चौधरी, अनूप कुमार, राजकुमार, अक्षय कुमार, रचना यादव, शाहिद मोहम्मद, पदमा कपूर, धारेश्वर सैणी, रमेश चंद, प्रताप सिंह, सुनैना, किरण, अरुणा, सिमरत अरोड़ा, रंजना शर्मा आदि प्राथमिक शिक्षक भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में इन्हें मिला सम्मान

इस समारोह में जिन सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें प्राइमरी स्कूल जामनीवाला से उमेश देवी एचटी बद्रीपुर प्राथमिक पाठशाला, इंदुबाला जेबीटी प्राथमिक पाठशाला पांवटा, बच्चन सिंह एचटी प्राथमिक पाठशाला किशनपुरा, नरेंद्र कुमार जेबीटी प्राथमिक पाठशाला भांटावाली और केवल सिंह जेबीटी प्राथमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा के नाम शामिल हैं। संघ ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया। इस दौरान सम्मानित हुए शिक्षकों के परिजन भी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App