पुणे को पीले रंग में रंगने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

पुणे— चेन्नई सुपरकिंग्स विवादों के चलते अपना घर बदल जाने के बाद शुक्रवार को नए घरेलू मैदान पुणे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए उतरेगी, जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम का विजयी आगाज चुनौती होगा। आईपीएल ट्वेंटी-20 का दो बार खिताब जीत चुकी चेन्नई तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद चौथे नंबर पर है, लेकिन चेन्नई का घरेलू मैदान बदल जाने से टीम के सामने अब पुणे में घरेलू मैचों को खेलना और यहां की नई परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालना एक और चुनौती की तरह है। भ्रष्टाचार विवाद के कारण दो वर्ष के निलंबन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वें संस्करण में एकमात्र मैच ही घरेलू चेपक स्टेडियम में खेला और राज्य में कावेरी विवाद के कारण अब बाकी के सभी घरेलू मैच वह पुणे में ही खेलेगी। चेन्नई ने अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में वह अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद लक्ष्य से मात्र चार रन ही पिछड़ गई थी और 198 के लक्ष्य के सामने पांच विकेट पर 193 रन बनाकर मैच गंवा बैठी।

1000 फैंस के लिए बुक करा दी ट्रेन

कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई में इस सीजन कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला जाएगा। चेन्नई के सभी मैच अब पुणे में खेले जाने हैं, लेकिन फैंस की दीवानगी पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। अपने फैंस का साथ खुद सीएसके भी दे रहा है। टीम मैनेजमेंट ने विसल पोडू एक्सप्रेस नाम से एक स्पेशल ट्रेन बुक कराई, जिससे 1000 से ज्यादा फैंस को पुणे पहुंचाया गया। सीएसके फैंस क्लब के सदस्य प्रभु ने बताया कि चेन्नई से मैच पुणे शिफ्ट होने के बाद हम बेहद निराश थे। हमने टीम मैनेजमेंट से डिस्काउंट में ट्रेन या फ्लाइट टिकट दिलवाने की मांग की। हमने सुझाव दिया कि हमें एक या दो कोच मुहैया कराए जाएं, लेकिन मैनेजमेंट ने इससे भी आगे बढ़कर पूरी ट्रेन ही हमारे लिए बुक करा ली।  इसके अलावा इन सभी को फ्रेंचाइजी की तरफ से मुफ्त में भोजन और रहने की सुविधा भी दी जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App