पोस्टर मेकिंग-स्लोगन से दें सड़क सुरक्षा के सुझाव

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

बिलासपुर  – सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जिला प्रशासन ने पहली बार एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें प्रशासन ने लोगों से सड़कों को और सुरक्षित बनाने के लिए मेरा योगदान विषय पर एक पोस्टरमेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें इच्छुक व्यक्ति घर बैठे इस टॉपिक पर काम कर सकते हैं और 25 अप्रैल की अंतिम तिथि तक आरटीओ आफिस बिलासपुर में जमा करवा सकते है। इस दौरान अंतिम तिथि के बाद प्रशासन सभी स्लोगन और पोस्टर का आकलन करेगा और बेस्ट थ्री इनमें से निकाले जाएंगे, जिस व्यक्ति का यह पोस्टर या फिर स्लोगन बेहतरीन होगा, उसे प्रशासन पुरस्कृत भी करेगा। यही नहीं यह बेस्ट स्लोगन व पोस्टर शहर के चौराहों और हाई-वे पर भी सड़क सुरक्षा को लेकर लगाया जाएगा, ताकि आते-जाते राहगीरों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया जा सके। गौर हो कि आजकल हिमाचल प्रदेश में सबसे  ज्यादा मौतें सड़क हादसे में हो रही हैं। इसमें ज्यादातर लोग सड़क सुरक्षा के नियमों की उल्लंघना करने पर हादसे के शिकार हो रहे हैं। इन हादसों को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर हर जिला के अधिकारी सतर्कता में आ गए है और समय-समय पर सड़क सुरक्षा की नियमों को लेकर नाका व अन्य कई प्रबंध कर रहे हैं। वहीं, बिलासपुर उपायुक्त विवेक भाटिया ने इन सड़क नियमों को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगें हैं, ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमों को जाने और उन पर अमल करें। उपायुक्त का कहना है कि यह प्रतियोगिता वे विशेषकर प्रदेश में हो रहे हादसों को लेकर आयोजित कर रहे है। क्योंकि लोगों में जागरूकता कम होने पर लोग हादसों की चपेट में आ रहे है। जब तक लोगों में नियमों को लेकर जागरूकता नहीं होगी तब तक हादसे प्रदेश में होते रहेंगे। उन्होंने बिलासपुर की जनता से आग्रह किया है कि इस प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन के साथ बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि उनकी यह नई पहल लोगों तक पहुंचे और इसका परिणाम बेहतर रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रशासन ने निबंध प्रतियोगिता भी रखी हैं। इसमें सड़क को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए मेरा योगदान का विषय दिया गया है। वहीं इस निबंध में 800 शब्द रखे गए हैं, आवेदनकर्ता को इन शब्दों के मुताबिक एक निबंध बनाना होगा। इसमें बेहतरीन निबंध, पोस्टरमेकिंग और स्लोगन वाले को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App