फिर जगी किंकरी देवी की प्रतिमा लगने की आस

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

संगड़ाह —मरते दम तक खनन माफिया व पर्यावरण की दुश्मन छाती पर मूंग दलने वाली पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की उनके गृहनगर संगड़ाह में प्रतिमा लगाए जाने की विभिन्न स्थानीय संगठनों की मांग एक बार फिर जल्द पूरी होने की उम्मीद जगी है। लोकसभा सांसद वीरेंद्र कश्यप आगामी 26 अप्रैल को संगड़ाह में किंकरी देवी का पार्क का निरीक्षण करेंगे। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, किंकरी देवी के परिजनों व हरिजन लीग, सारा तथा एसवीएम आदि संगठनों को सांसद के वादे के मुताबिक पार्क के लिए पांच लाख का अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उक्त महिला की स्मृति में बनने वाले इस पार्क के लिए इससे पूर्व 2015 में वर्तमान सांसद द्वारा तीन लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था। 14 जून, 2016 को शुरू हुआ उक्त पार्क का निर्माण कार्य अगस्त, 2017 में काफी सियासी खींचतान के बाद संपन्न हो गया था। पार्क के लिए मौजूद तीन लाख की सांसद निधि से केवल सुरक्षा दीवार व चार बैंच लगाने का कार्य हो सका है। किंकरी देवी पार्क पर पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जमकर सियासत भी हुई तथा स्थानीय पंचायत की 108 बीघा में से एक बीघा जमीन उक्त पार्क के लिए दिए जाने के बाद पंचायत की भूमि पर इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया। किंकरी देवी के परिजनों द्वारा 421 वर्ग मीटर जमीन दान दिए जाने के बाद हालांकि संगड़ाह में मौजूदा पार्क बनाए, मगर संबंधित अभियंताओं के अनुसार बेहतर पार्क बनाने के लिए करीब 30 लाख के बजट की जरूरत है। 30 जून, 2016 को संगड़ाह में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद द्वारा मौजूदा बजट खर्च होने पर पार्क के लिए पांच लाख के अतिरिक्त बजट की घोषणा की गई थी। 30 दिसंबर, 2007 को स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के पंचतत्व में विलीन होने के बाद भी ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उनकी स्मृति में पार्क अथवा स्मारक बनाने का मुद्दा प्रमुखता के आधार पर उठाया गया था। ‘दिव्य हिमाचल’ व किंकरी देवी के शुभचिंतकों तथा समर्थकों की दस साल की जद्दोजहद के बाद आखिर सांसद उक्त पार्क के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप के अनुसार मौजूदा पार्क के निरीक्षण के बाद वह यहां किंकरी देवी की प्रतिमा लगाने व अतिरिक्त कार्य के लिए बजट जारी कर सकते हैं। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह रमेश शर्मा व पंचायत प्रधान अनिल भारद्वाज के अनुसार मौजूदा तीन लाख के बजट के मुताबिक किंकरी देवी पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा अतिरिक्त बजट मिलने पर ही यह प्रतिमा लगाए जाने जैसे अन्य कार्य किए जा सकते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने बताया कि 25 व 26 अप्रैल को सांसद उपमंडल संगड़ाह के दौरे पर हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App