फिर न मिलें नूरपुर जैसे जख्म

By: Apr 11th, 2018 12:08 am

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को जयराम सरकार के साथ उच्च न्यायालय, शिक्षा विभाग भी सक्रिय

हादसे रोकने को बनेगी विशेष समिति

नूरपुर— नूरपुर स्कूली बस हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा कर ऐसी घटनाएं रोकने के लिए एक विशेष समिति के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सबके सुझाव लेकर यह समिति इस विषय पर काम करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बस दुर्घटना में घायल बच्चों से मिलने नूरपुर तथा अमनदीप नागरिक अस्पताल पठानकोट पहुंचे। नूरपुर अस्पताल में चार बच्चों को, जबकि अमनदीप अस्पताल पठानकोट में सात घायल बच्चों को दाखिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा उनके परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने दुर्घटना में घायल 10 वर्षीय बालक रणवीर की बहादुरी तथा हौसले की भी सराहना की, जो दुर्घटना स्थल से सड़क तक पहुंचा था और लोगों को इस दुर्घटना की सूचना दी। इस दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में 23 बच्चों (12 लड़के व 11 लड़कियां) सहित चार अन्यों की जान गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हों, इसके लिए राज्य सरकार शीघ्र ही सुझावों के लिए एक समिति का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस स्कूल बस में घायल हुए बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने बच्चों के सर्वश्रेष्ठ उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए और कहा कि यदि आवश्यकता हो तो बच्चों को अन्य अस्पताल में भेजा जाए और सरकार उपचार के सभी खर्चों का वहन करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। राज्य सरकार दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ है, जिनके बच्चों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने प्राण गंवाए हैं। जयराम ठाकुर ने मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सांसद शांता कुमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री  सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार तथा स्थानीय विधायक राकेश पठानिया भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App