फोरलेन..खतरे में मकान

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 धर्मपुर —कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक बन रहे फोरलेन में फिर एक बार धर्मपुर में कुछ मकानों पर खतरा मंडराने लग गया है। वहीं, सुक्की जोहड़ी से हार्डिंग जाने वाला रास्ता भी कटिंग की जद में आने के करीब एक महीने बाद भी नहीं बन पाया है। साथ ही सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग की गिरि की मेन लाइन पर भी खतरा बना हुआ है। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच को प्रथम चरण में परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक फोरलेन में तबदील करने के लिए पहाड़ों पर कटिंग का कार्य बड़ी ही तेजी से चला हुआ है। वहीं, दूसरी ओर अब धर्मपुर के सुक्की जोहड़ी में पिछले दिनों हुई कटिंग से विकास खंड अधिकारी के सरकारी मकान में खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पहाड़ की सीधी कंटिग  बीडीओ धर्मपुर के सरकारी आवास की बाउंडरी वाल तक पहुंच चुकी है। कर्मचारी आवास के नीचे से फाउंडेशन खिसकना शुरू हो चुकी है, जिससे कर्मचारी आवास कभी भी गिर सकता है। वहीं, कटिंग के कारण सार्वजनिक रास्ता भी पूरी तरह से खत्म हो गया है , जिसके कारण लोग सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल लांघ कर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। रात के अंधेरे में हार्डिंग जाने में लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि रास्ता बनाने के लिए जल्द उचित कदम उठाने चाहिएं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App