फोरलेन परियोजनाओं की हर तीन महीने बाद होगी समीक्षा

By: Apr 21st, 2018 12:11 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, गुणवत्ता पर रहेगा फोकस

शिमला— राज्य सरकार एनएचएआई द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी फोरलेन परियोजनाओं की प्रगति की प्रत्येक तीन माह के बाद समीक्षा करेगी। यह बात मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शिमला में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ कीरतपुर-नेरचौक-पंडोह-कुल्लू-मनाली तथा परवाणू-शिमला फोरलेन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न स्वीकृतियां प्राप्त करने में क्रियान्वयन एजेंसियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी, लेकिन क्रियान्वयन एजेंसियों की यह जिम्मेदारी होगी कि लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करे। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के जिन हिस्सों को स्वीकृतियां प्रदान की जा चुकी हैं, वहां कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए। काम मापदंडों के अनुरूप किया जाना चाहिए और गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग अनिल खाची ने इन परियोजनाओं में की गई प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव मनीषा नंदा, एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी गुरसेवक सिंह सांघा, परियोजना निदेशक कर्नल योगेश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App