फ्लाइंग स्कवायड की टीम ने की कंडक्टर की कंप्लेंट

By: Apr 17th, 2018 12:05 am

 

ऊना -हिमाचल पथ परिवहन निगम की फ्लाइंग स्कवायड टीम ने शिमला-ज्वाली निर्धारित रूट पर जा रही बस में कथित तौर पर कंडक्टर की मनमानी पर शिकंजा कसा है। टीम द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार कर शिमला डिपो को भेज दी है, ताकि संबधित कंडक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। फलाइंग स्क्वायड टीम बैजनाथ के प्रभारी जितेंद्र पाल की अगवाई में शिमला-ज्वालाजी रूट पर जा रही शिमला डिपो की बस को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान टीम द्वारा पाया गया कि कंडक्टर द्वारा टीम को देखने के बाद ही कुछ सवारियों के टिकट काटे। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की टीम ने जब बस में प्रवेश किया तो कंडक्टर ने इस दौरान ही सवारियों के अंब तक के टिकट काटे। जब कि कंडक्टर इससे पहले बसाल में ही सवारियों के बैठने पर ही टिकट काट सकता था। एचआरटीसी की टीम द्वारा बाकायदा टिकट काटने की टाइमिंग और बसाल से सवारियों के बैठने सहित बड़ूही में टिकट काटने की रिपोर्ट तैयार उच्च अधिकारियों को भेजी है। जबकि इन सवारियों के टिकट बसाल में ही काटे जा सकते थे। बसाल के बड़ूही तक का सफर करीब आठ किलोमीटर तक है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंडक्टर मनमानी करना चाहता था, लेकिन एचआरटीसी की टीम को देखकर बड़ूही में सवारियों के टिकट काट दिए। बहराहल, एचआरटीसी की टीम की ओर से रिपोर्ट भेज दी गई है। इस दौरान इंस्पेक्टर कुलदीप चंद भी मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App