बजट के बाद हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज

By: Apr 16th, 2018 12:08 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होगी। वर्तमान सरकार के बजट सत्र के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है, जिसमें कई अहम फैसले होने हैं। इस बैठक में सरकार अपने बजट में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में विभागों को कई टारगेट दिए हैं, वहीं सरकार के 100 दिन का कार्यकाल भी पूरा हुआ है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में एचपीसीए से जुड़ा मामला भी लाया जा रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की प्रोसिक्यूशन सेंक्शन का मामला भी लाया जाएगा। सरकार इस मामले को वापस लेने की तैयारी में है, जोकि पूर्व सरकार द्वारा चलाया गया था। इसके अलावा पूर्व सरकार द्वारा की गई कंडक्टर भर्ती का मामला भी अहम रहेगा, जिसमें वर्तमान सरकार ने रोक लगा रखी है। बताया जाता है कि इस भर्ती को हरी झंडी दिखाई जानी है, जिस पर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाएगा। सरकार अब कई विभागों में क्रियाशील पदों को भरने की भी तैयारी में है। विभागों में विभिन्न श्रेणियों के पद खाली पडे़ हैं, जिसके चलते वहां कामकाज प्रभावित हो रहा है। बताया जाता है कि इस बैठक में सरकार कई विभागों में क्रियाशील पदों को भरने की मंजूरी देगी, वहीं कर्मचारी चयन आयोग व लोक सेवा आयोग से भी पदों को भरने की मंजूरी प्रदान करेगी। इसकी लंबी प्रक्रिया के चलते इसमें समय लगता है, लिहाजा यहां से जल्द भर्तियां हों, इसके लिए सरकार निर्णय लेगी। बैठक में कुछ दूसरे मामलों पर भी चर्चा होनी है। इसके साथ रोड सेफ्टी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी की रिपोर्ट भी इसी बैठक में लाई जाएगी। इसे लेकर भी महत्त्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं, ताकि यहां पर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। दोपहर बाद सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App