बद्रीपुर में ‘शिव कैलाशों के वासी’

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के बद्रीपुर शिव मंदिर में बने भगवान परशुराम मंदिर में परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  ब्राह्मण सभा की पांवटा इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यहां बुधवार की शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस संध्या में शहर के सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर भजनों का आनंद लिया। इस संध्या में बतौर मुख्यातिथि महामंडलेश्वर उदासीन निर्वाण आश्रम हरिद्वार पल्वल ने शिरकत की। आयोजन समिति ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने भी दो-तीन भजन गाकर भक्तों को निहाल किया। इस दौरान अंबोया के प्रसिद्ध भजन गायक राहुल सेवल, उनके शिष्य गुमान सिंह चौहान व पार्टी ने शानदार प्रस्तुति भी दी। उन्होंने भगवान परशुराम समेत भगवान शिव, भगवान राम, श्री कृष्ण व माता की भेंटों की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘मेरा तुमको है प्रणाम परशुराम भगवान’ ‘जाना है हमें गंगा के पार केवट न करो इंकार’, ‘चदरिया झीनी रे झीनी’ ‘गोबिंद गोपाला’ ‘शिव कैलाशों के वासी’ व ‘रेणुका माइये महामाइये’ आदि कई भजन गाकर श्रोताओं को आनंदित किया। सभा के संयोजक मदन शर्मा, अध्यक्ष अजय शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि गायक राहुल सेवल हर साल परशुराम जन्मोत्सव पर निःशुल्क भजन की प्रस्तुति देते हैं। इसके अतिरिक्त गुमान सिंह चौहान ने भी गुरु महिमा समेत अनेकों भजन प्रस्तुत किए। भजन संध्या में शहर के सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे व भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद लिया। भजन संध्या के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सभा संयोजक मदन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रमोद शर्मा, जीवन जोशी, तरुण भाटिया, संजय भारद्वाज, पंकज शर्मा, अजय भारद्वाज आदि समेत शहर के सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। बहरहाल पांवटा साहिब में बद्रीपुर परशुराम भगवान के मंदिर में परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App