बागबानों पर भारी पड़ रही है मौसम की मार

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

शिमला  – अप्रैल माह में मौसम के बदले मिजाज बागवानों पर भारी पड़ रहे हैं। तापमान में चल रहे उतार चढ़ाव के चलते सेब के पौधों में फलावरिंग की सैटिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। कभी तापमान चढ़ने और कभी लुढ़कने से सेब के पौधों में खिल रही पंखुडि़यां सेटिंग से पहले ही नीचे गिर रही हैं जिससे बागवान खासे चिंतित हैं। जिला शिमला के कई स्थानों पर तूफान ओलावृष्टि पहले ही फसलों को बर्बाद कर चुकी  है। भारी ओलावृष्टि से ठियोग, जुब्बल, कोटखाई और चौपाल में कई स्थानों पर फसल पूरी तरह से प्रभावित हुई है। जबकि जिला के शेष क्षेत्रों में भी तापमान में चल रहा उतार चढ़ाव भी सेब पर भारी पड़ता जा रहा है। बागबानी विशेषज्ञों के अनुसार सेब के पौधों में कलियों के खिलने और सेटिंग के लिए तापमान सामान्य बना रहना चाहिए। मगर जिला में बारिश होने व धूप खिलने से तापमान में उतार चढ़ाव चल रहा है जो फसलों के लिए नुकसादायक साबित हो रहा है। तापमान सामान्य न रहने से सेटिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इन दिनों जिला शिमला के मध्य व उच्च क्षेत्रों में फलावरिंग की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में तापमान लुढ़कने और बढ़ोत्तरी से यह पैदावार को प्रभावित कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अगर आगामी  दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहता है तो जिला में बीते वर्ष के मुकाबले 50 फीसदी कम ही पैदावार होती है जो बागवानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

बीते वर्ष भी मचाया था कहर

जिला शिमला के कई स्थानों पर बीते वर्ष भी तूफान ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया था। ऐेसे में बागबान इस वर्ष अच्छी फसल के इंतजार में थे। मगर मौसम बागबानों की मेहनत पर फिर से पानी फेर रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App