बाजार में कई दुकानों के तोड़े ताले

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

शिमला के टुटूक्षेत्र में चोरियों की वारदात

शिमला – राजधानी शिमला के टुटू क्षेत्र में चोरियों की वारदात हुई हैं। टुटू के ढांढा में एक कार के टायर करने के साथ ही एक दुकान में चोरी की कोशिश की गई। वहीं टुटू बाजार में भी कुछ दुकानों में ताले तोड़ने की सूचना है।  राजधानी के टुटू बाजार में कुछ दुकान के ताले टूटे हैं। बताया जा रहा है चार से पांच दुकानों में रात को ताले तोड़े गए हैं। हालांकि पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि दुकानों से क्या-क्या चोरी हुआ है। लेकिन एक दुकान से कैश चोरी होने की बात सामने आ रही है। वहीं टुटू के ढांढा में बीती रात को चोरों ने एक कार के टायर चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि यह कार सड़क पर पार्क की गई थी। इसके बाद कार में सवार चोरों ने एक दुकान में चोरी करने की कोशिश की। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और इसमें चोरी की कोशिश की। इस बीच ऊपर रह रहे परिवार जाग गए। लेकिन इससे पहले की उनको पकड़ लिया जाता चार कार लेकर मौके से फरार हो गए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ढांढा में जिन चोरों को कार से जाते देखा गया उन लोगों ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया होगा। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है। वहीं एक साथ इतनी दुकानों के ताले टूटने से लोगों में दहशत है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इलाके में चोरियों की वारदातें हो चुकी है। यहां गाडि़यों से तोड़फोड़ कर चोरी की वारदाते हुई है। लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App