बिलासपुर में मिशन इंद्रधनुष अभियान 23 अप्रैल से

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

बिलासपुर  – बच्चे परिवार और देश का भविष्य है यह देश के विकास के मुख्य केंद्र बिंदु है अतः इनकी सुरक्षा और संरक्षा अति आवश्यक है। यह उदगार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत 23 से 27 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण अभियान के संदर्भ में स्थानीय बचत भवन में समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान कोई भी बच्चा टीकाकरण योजना का लाभ उठाने से वंचित न रह जाए इसके लिए सतत प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांव स्वराज अभियान के लिए चिन्हित जिला के पांच गांव कोठी, त्यूण खास, देलग, दयोली व झंडूता गांव में व्यापक सर्वे किया गया। इसमें टीकाकरण से छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाआें को इस अवधि में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीके चौधरी ने कहा कि जिला में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर तीन सिविल अस्पताल, आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 121 उप स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी सदर प्रिंयका, उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं नरेंद्र मेहता, जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जय गोपाल शर्मा, एमओएच परविंद्र सिंह, बीएमओ मार्कंडेय अरविंद टंडन, केके शर्मा, डा. विजय राज, नीलम टाडू, घुमारवीं कौशल्या बंसल के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App