बुजुर्ग की जिद्द ने दौड़ाए अधिकारी

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

 केलांग—रोहतांग के खराब मौसम के बीच फंसी एचआरटीसी की बस से उतरे एक बुजुर्ग यात्री ने निगम के अधिकारियों की सांसें फूला डाली। अधिकारी, जहां बीच रास्ते में उतरे बुजुर्ग को तलाशने के लिए खुद केलांग से रोहतांग तक पहुंच गए वहीं, कुछ घंटों तक एचआरटीसी के अन्य कर्मी भी पुलिस जवानों की तरह बुजुर्ग को ट्रेस करने में जुटे रहे। हुआ यूं कि मनाली से केलांग जा रही एचआरटीसी की बस जैसे ही रोहतांग दर्रे पर पहुंची तो अचानक दर्रे का मौसम खराब हो गया और बारिश के साथ हलकी बर्फबारी भी शुरू हो गई। ऐसे मंे जैसे-तैसे आरएम केलांग मंगलचंद मनेपा से बस के चालक-परिचालक ने संपर्क किया और रोहतांग के खराब मौसम की सही स्थिती बताई। आरएम ने तुरंत यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते चालक-परिचालक को ये निर्देश दिए कि बस को वे वापस मनाली ले जाएं और मौसम खुलने का इंतजार करें। आदेश मिलते ही चालक ने जैसे ही बस को मनाली की और वापस मौड़ना चाह तो अचानक बस में सवार एक बुजुर्ग ने रोहतांग  दर्रे से पैदल ही लाहुल की और जाने की जिद पकड़ ली और बस से उतर गए। बस फिर क्या था खराब मौसम के बीच बुजुर्ग ने जहां पैदल ही बर्फिले रोहतांग को पार करना शुरू कर दिया, वहीं इस घटना की सूचना बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने केलांग डिपो के आरएम को फोन पर दी। सूचना मिलते ही आरएम ने तुरंत रोहतांग के समीप तैनात रेस्क्यू टीम के लोगों को इस घटना की सूचना देनी चाही तो टीम से संपर्क न होने के कारण वे भी काफी चिंतित हो गए। एचआरटीसी के केलांग डिपो के आरएम ने खुद इस अभियान का जिम्मा संभालते हुए बुजुर्ग को रेस्क्यू करने की योजना बनाई और केलांग से अपनी टीम को ले गाड़ी के माध्यम से कोकसर पहुंचे, वहां पर उन्होंने रेस्क्यू टीम को पूरी घटना बताई और रोहतांग की और रेस्क्यू दल के साथ निकल गए। ऐसे में दर्रे के कुछ दूरी पर उन्हें एक पीकअप जीप आती दिखाई दी और उन्होंने उस जीप को रोका तो बुजुर्ग उनके साथ वाली सीट पर बैठे बुजुर्ग को सुरक्षित देख उन्होंने ने राहत की सांस ली।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App