बेटियों के लिए मानसिकता बदलें

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

लता मुकेश, कांगड़ा

भारत एक ऐसा देश है जहां कभी बेटियों को कम आंका जाता था, लेकिन बेटियों ने ऐसे-ऐसे काम किए कि देश और मां-बाप का सर फख्र से ऊचां कर दिया, लेकिन आज अगर देखा जाए तो परिस्थितियां कुछ और ही हैं। आज देश में  न जाने हर दिन कितनी ही बेटी, बहनों और माताओं के साथ दुष्कर्म होते हैं। हमारे देश की व्यवस्था भी ऐसी है कि अपराधी को जेल होने की बजाय, वह बेखौफ घूम रहा होता है। आखिर कब तक देश में ऐसी व्यवस्था चलती रहेगी और पीडि़तों को झूठे दिलासे मिलते रहेंगे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा? हमें ऐसे समाज की आवश्यकता है, जहां पर अपराधियों को कठोर सजा मिल सके और वह सजा फांसी की है। यदि हमारा देश ऐसे दुष्कर्मों में शामिल अपराधियों को फांसी की सजा देता है, तो शायद कल दिन के लिए दूसरे अपराधी भी ऐसे दुष्कर्मों को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचेंगे और तभी हमारी माताएं, बहनें और बेटियां खुशहाल जिंदगी जी पाएंगी। जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे समाज में ऐसे व्यक्तियों की भी संख्या बढ़ती जा रही है, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। शर्म आती है यह सब कुछ देख कर कि आखिरकार हम किस समय में जी रहे हैं, जहां पर एक व्यक्ति बेखौफ होकर ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा है, आखिरकार एक व्यक्ति इतना जानवर कैसे बन सकता कि वह नन्हीं सी परियों की मासूमियत को भी नहीं देख पाता है। जिस घटना को सोचने से ही हमारा शरीर कांपने लग जाता है, वह अपराधी उस घटना को बिना किसी खौफ के अंजाम देता है। आखिर यह कैसी व्यवस्था है समाज में। आज के समय में देश को एक ऐसी सोच की जरूरत है, जो यह समझ सके कि अच्छाई और बुराई में क्या अंतर होता है। आज तो ऐसी सोच बन गई है कि बस पहले अपना काम निकल जाए और दूसरों से कोई मतलब नहीं, आखिर इनसान का वजूद ही क्या है? आखिर मानव यह क्यों भूल जाता है कि अच्छा समाज मिल-जुल कर रहने से बनता है न कि घृणा से। भारत तभी आगे बढे़गा, जब समाज से इन बुराइयों को उखाड़ा जाएगा और जब   लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी। बात की जाए  उस नन्हीं परी की जो कठुआ क्षेत्र की थी, तो आप जितना हो सके उतना उसका समर्थन कीजिए, ताकि उसे न्याय मिले और  उसके अपराधियों को फांसी की ही सजा हो। अगर आज आवाज न उठी, तो कल दिन के लिए यह हमारी बहनों के साथ भी हो सकता है। सरकार को भी लड़कियों को न्याय दिलाने की तरफ सोचना चाहिए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App