बेहतर प्रदर्शन पर स्कूलों को सम्मान 

By: Apr 16th, 2018 12:10 am

ऊना —ऊना का जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के प्रांगण में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, आयुर्वेद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, गाइड एंड स्काउट्स की टुकडि़यों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा जिला में हुए विकास को प्रदर्शित करने वाली बागबानी, कृषि, तथा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी झांकियां प्रस्तुत की। इस दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विपिन परमार ने जिला वासियों को 71वें हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के ही दिन 15 अप्रैल, 1948 को 30 छोटी-बड़ी रियासतों के विलय के साथ हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि गत 70 वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश के मेहनतकश व ईमानदार लोगों की बदौलत प्रदेश लगातार आगे बढ़ा है। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्र्रामीण के तहत जिला व खंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने बाले स्कूलों को भी सम्मानित किया। इनमें प्राथमिक स्कूलों की श्रेणी में राजकीय प्राथमिक पा नारी, मिडल स्तर पर रामापा नंगल सलांगड़ी तथा उच्च व उच्चतर माध्यमिक पाठशाला स्तर पर राजकीय उच्च पाठशाला भलौण को 50 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा खंड स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे स्कूलों को भी क्रमशः 20 हजार व दस हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलवीर चौधरी, राजेश ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर बग्गा, महामंत्री यशपाल राणा, ऊना मंडलाध्यक्ष रमेश भडौलियां, जिला परिषद अध्यक्षा सोमा देवी भरवाल, उपायुक्त ऊना विकास लाबरू, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App