भविष्य में एक मैच के मिलेंगे 6.6 करोड़

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

लंदन में प्रेस वार्ता के दौरान बोले आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी

लंदन— इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी का मानना है कि एक समय ऐसा भी आएगा जब खिलाडि़यों को प्रति मैच दस लाख डालर (करीब 6.6 करोड़ रुपए) तक मिलेंगे, लेकिन देशों के बीच पारंपरिक क्रिकेट खत्म हो जाएगा। ललित मोदी ने ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ में छपे एक इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल लंबे समय तक चलेगा। यह दुनिया की सबसे प्रभावी स्पोर्ट्स लीग होगी। आईपीएल टीमों के पीछे धनकुबेर व्यवसायी हैं और भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून इसे प्रायोजकों और प्रसारकों के लिए लुभावनी लीग बनाता है। आईपीएल की टीमों को भारत के अमीर बिजनसमैन चला रहे हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला यह देश क्रिकेट का दीवाना है। ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स के लिए यह काफी आकर्षक है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स एक सीजन के लिए 19.5 लाख डालर दे रहा है। मोदी का मानना है कि अगर 1.20 करोड डालर की कैप हटा दी जाए तो आईपीएल के शीर्ष खिलाडि़यों को इंग्लिश प्रीमियर लीग या एनएफएल स्टार्स की तरह पैसा मिल सकता है। मोदी ने कहा कि आईपीएल लंबे समय तक बना रहेगा। यह खेल लीग की दुनिया में अपना नाम बनाए रखेगी। मोदी ने कहा कि आप देखेंगे कि खिलाडि़यों को एक मैच के लिए 6.6 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं। ऐसा बहुत जल्द होने वाला है। मुक्त बाजार में वही जीतेगा जिसके पास धन होगा। खिलाड़ी उसी फ्रैंचाइजी के लिए खेलना चाहेंगे जो उन्हें अधिक धन देगा। इस बीच परंपरागत क्रिकेट के चाहने वाले लीग फॉर्मेट से काफी खुश नहीं हैं। लंदन में रह रहे मोदी का कहना है कि भविष्य में देशों के आपसी मुकाबले खत्म हो जाएंगे। इसके साथ ही क्त्रिकेट की वैश्विक संस्था के रूप में आईसीसी की उपयोगिता भी समाप्त हो जाएगी। मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोई मायने नहीं रखता है। यह भारतीय क्रिकेट फैन के लिए कीमत नहीं रखता। कल आप देखेंगे कि द्विपक्षीय सीरीज खत्म हो जाएगी। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट तीन या चार साल में एक बार होंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App