भारत पर बरसा ‘सोना’, मैरी कॉम के बाद गौरव और संजीव ने दिलाए गोल्ड

By: Apr 14th, 2018 10:30 am

गोल्ड कोस्ट – ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत को एक के बाद एक तीन गोल्ड मेडल मिले. पहले बॉक्सिंग में मैरी कॉम ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. गोल्ड जीतने वाली वह पहली महिला बॉक्सर हैं. उसके बाद शूटर संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल 3 इवेंट में सोना जीता. बॉक्सर गौरव सोलंकी ने 52 किलो ग्राम वर्ग में देश के लिए तीसरा गोल्ड जीत लिया. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मैरी कॉम ने शनिवार को गेम्स के 10वें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग के स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर लिया है. इस दिग्गज मुक्केबाज ने फाइनल में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से मात देकर पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल किया. मैरी कॉम ने पहले राउंड में सब्र दिखाया और मौकों का इंतजार किया.

गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर : मैरी कॉम 35 इस समय 35 वर्ष की हैं. ओलंपिक में वह कांस्य पदक जीत चुकी हैं. उनके तीन बच्चे हैं. 5 बार वह विश्व चैंपियन रह चुकी हैं. उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है. पांच महीने पहले एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मेरीकोम ने जनवरी में इंडिया ओपन जीता था. उन्होंने बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी रजत पदक जीता था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App