भारत में लांच होगा श्याओमी रेडमी एस2

By: Apr 19th, 2018 12:04 am

श्याओमी 19 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में मी 6एक्स स्मार्टफोन लांच किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को श्याओमी मी ए2 की ब्रैंडिंग के साथ भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। इसके अलावा, रेडमी एस2 को भी जल्द भारत में लांच किए जाने की खबरें हैं। 2018 में, चीनी कंपनी ने अभी तक रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी 5 भारत में लांच किए हैं। चीन में कंपनी ने हाल ही में रेडमी नोट 5 और मी मिक्स 2एस लांच किए हैं। माना जा रहा है कि श्याओमी दोनों देशों में रेडमी एस2 लांच कर सकती है। एक रिपोर्ट में फर्मवेयर फाइल्स के हवाले से श्याओमी रेडमी एस2 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। इन फाइल्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में एक एचडी+ (720×1440 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18ः9 होगा। हालांकि, डिस्प्ले के साइज़ की जानकारी अभी नहीं मिली है। स्मार्टफोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा जैसा कि श्याओमी के अन्य कई दूसरे फोन्स में दिया गया है। अभी रेडमी एस2 की रैम के बारे में कुछ पता नहीं चला है। ऑप्टिक्स की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स486 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर या 12 मेगापिक्सल ओम्नीविजन सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। आगे की तरफ हैंडसेट में पांच मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा। रेडमी एस2 के कुछ दूसरे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी रिपोर्ट में हुआ है। डिवाइस में 3080 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड ओरियो सपॉर्ट होगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App