भीषण आग से 40 किले गेहूं तबाह

By: Apr 21st, 2018 12:02 am

भाणा गांव की आग ने फेरा किसानों के अरमानों पर पानी, दमकल विभाग के पहुंचने तक हो चुका था स्वाह

कैथल – गांव भाणा में अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से किसानों की छह माह की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही समय में भीषण आग ने लगभग 35-40 किले गेहूं की खड़ी फसल , 30 से 35 किले गेहूं के फाने के, दो किले गेहूं की हाथ से कटी हुई फसल तथा कई भूसे के कूप जलकर स्वाहा हो गए। खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही सभी किसान अपने खेतों की तरफ भागे और दमकल विभाग को फोन किया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग इतनी विकराल हो गई कि कुछ की समय में सब कुछ जलाकर भस्म कर दिया। हलका पटवारी मनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है, वे अभी अपनी कार्रवाई में लगे हुए है, लेकिन अभी सामने आए अांकड़ों में लाभ सिंह पुत्र बीरभान के पांच किले, जगरूप पुत्र रामस्वरूप 30 किले, सिलू, पुत्र रामचंद्र के दो किले में बंधे गेहूं के भार तथा विक्रम, कृष्ण, महावीर आदि किसानों की गेहू के फाने जलकर राख हो गए है। जिस समय आग अपना काम कर रही थी उस समय पास में ही कंबाइन गेहूं काटने के लिए आई ही थी जैसे तैसे कर कंबाइन के ड्राइवर ने कंबाइन को वहां से भगा कर अपनी जान बचाई। लेकिन वहीं पास में ही खेत में खड़ी एक ट्राली जल गई। बता दें कि जिस किसान की सबसे अधिक गेहूं की फसल जली है, उसने जमीन ठेके पर ली हुई थी। किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत सिंह हाबड़ी व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खारा ने प्रशासन व सरकार से भाणा के किसानों की जली हुई फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की। भाणा के किसानों का कहना है  कि लहरा रही पकी हुई फसल को देख किसान यह अनुमान लगा रहे थे कि इस बार वे गेहूं की बंपर पैदावार पर नया ट्रैक्टर लाएंगे। कुछ किसानों के घरों में कुछ समय बाद शादियां भी होनी थी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App