महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कैंडल मार्च

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

हरोली – कठुआ, उन्नाव और सूरत में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ  प्रदर्शन किया गया । देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ युवा कांग्रेस ऊना के तहत हरोली विधानसभा में कैंडल मार्च किया। युवा कांग्रेस ने इस तरह के बढ़ रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की है। युवा कांग्रेस ने मांग की है की इन बलात्कारियों को तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है की इन अत्याचारों पर वहां की सरकारें लगाम लगाने में बिलकुल ही असफल रही हैं। चार साल पहले मोदी जी बहुत चिल्लाकर कह रहे थे की दिल्ली बलात्कारियों की राजधानी बनकर रह गई है और आज कह रहे हैं कि इस पर राजनीती नहीं होनी चाहिए। मोदी जी इस पर आज हिंदोस्तान में बिलकुल मौन है और विदेशों में जाकर बड़ा अफसोस मना रहे है। इस तरह की दरिंदगी के खिलाफ विदेशों में भारत की बहुत बदनामी हो रही है। चारों ओर मोदी सरकार की घोर निंदा हो रही है।कांग्रेस मांग करती है कि इन मुद्दों पर कोई राजनीती नहीं होनी चाहिएएतुरंत वर्तमान सरकारों को इस पर कड़ा कानून बना कर दोषियों को फांसी की सजा दे देनी चाहिए। इस कार्यक्रम में हमीरपुर लोकसभा के युवा कांग्रेस के सचिव अखिल अग्निहोत्री व हरोली विधानसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह हमीरपुर  हर्ष, शुभांशु शर्मा, सुधांशु शर्मा, देवकी नंदन, सोनू ,अमित , हरजीत सिंह बैंस, संजीव कौशल अमित कुमार, हरजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ता, राजेश कुमार, विनय कुमार, मोनू, अशोक कुमार व मनीष आदि मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App