महिला आयोग का प्रतीक चिन्ह बनाकर भेजो

By: Apr 11th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  – हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव संदीप नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग का गठन राज्य में महिलाओं का शोषण रोकने, उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा, पुनर्वास एवं उत्थान सुनिश्चित करने व सरकार द्वारा उनके लिए बनाए गए नियमों व योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने बताया कि आयोग अपना प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार करना चाहता है। इसलिए इच्छुक व्यक्ति महिला आयोग की गतिविधियों से संबंधित प्रतीक चिन्ह बनाकर आयोग की ई-मेल आईडी पर दिनांक 20 अप्रैल 2018 तक भेज सकते हैं। सर्वोत्तम चिन्ह, प्रविष्टि भेजने वाले व्यक्ति को ग्यारह हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार एक सौ रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार एक सौ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी । नेगी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना प्रतीक चिन्ह भेजते समय अपना नाम व पता, पहचान पत्र की कॉपी, बैंक का नाम व शाखा तथा खाता संख्या, आईएफएससी कोड सहित उपरोक्त ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं । उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177.2627171, 2628171 पर संपर्क कर सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App