महिला हाकी टीम राष्ट्रीय स्पर्धा को रवाना

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

ऊना —स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश की जूनियर महिला हाकी टीम का 18 सदस्यीय दल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को रवाना हुआ। प्रतियोगिता 20 से 28 अप्रैल तक भोपाल में आयोजित होगी। इसमें देश भर के सभी प्रदेशों की हिस्सेदारी होगी।  यह जानकारी हाकी ऊना के हरगोबिंद सिंह व राकेश सामा ने दी। उन्होंने बताया कि 18 सदस्यीय जूनियर महिला हाकी दल साक्षी ठाकुर के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लेगा, जिसमें टीम के अन्य सदस्यों के रूप में नेहा (गोलकीपर, रितु, खुशबू, यशिका, नेहा, सुमन, ममता, रजनी, नेहा प्रवीण, किरण (गोलकीपर) निकिता, शिवानी, कुसुम, अमनदीप, रश्मी और ज्योति होंगे। वहीं सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में कोच सुषमालता और मैनेजर तारा इस टीम के साथ रहेंगी।  इस मौके पर हाकी हिमाचल के सचिव रमेश पठानिया, हाकी ऊना से सचिव सुमित शर्मा, मदन पुरी, राजिंद्र वशिष्टा, अनूप शारदा, राजकुमार, बशीर मोहम्मद, दारा सिंह, राजिंद्र सिंह, अश्वनी, शिव कुमार, रमन द्विवेदी, आशीष सेन कोच और भूदेव आदि ने शुभकामनाएं देते हुए टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App