मांगेें न मानी तो होगा प्रदर्शन

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

राज्य विद्युत परिषद बिलासपुर ने सरकार को दी दो टूक चेतावनी

बिलासपुर  – पंजाब की तर्ज पर संशोधित वेतनमान न मिलने से खफा राज्य विद्युत परिषद बिलासपुर जोन के कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ ने डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रस्तावित आंदोलन का बिना शर्त के समर्थन किया है। कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक संघ ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन व सरकार को चेतावनी दी है कि 30 अप्रैल तक यदि मांग को पूरा नहीं किया गया तो संघ विभिन्न चरणों में आंदोलन करने पर उतारू हो जाएगा। कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर दिनेश कौंडल की अगवाई में संपन्न हुई बैठक में संगठन सचिव इंजीनियर विनोद गुप्ता, इंजीनियर दीनानाथ गर्ग, इंजीनियर नरेश रणौत, अमन कुमार, राजीव ठाकुर, मनीष संधू व मस्तान सिंह आदि ने भाग लिया। बैठक में कहा गया कि संघ पिछले दो वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन ने जुलाई, 2016 को अधिसूचना जारी कर संशोधित वेतनमान दिसंबर, 2011 से जारी कर दिया। राज्य विद्युत परिषद पंजाब की तर्ज पर अन्य 48 श्रेणियों को संशोधित वेतनमान दे रहा है, लेकिन कनिष्ठ अभियंता वर्ग इस लाभ से वंचित है। संघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर दिनेश कौंडल ने कहा कि विभिन्न चरणों में होने वाले प्रस्तावित आंदोलन में पहली से छह मई तक कनिष्ठ अभियंता से वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखेंगे। सात से 13 मई तक मोबाइल स्विच ऑफ रखने के साथ-साथ वर्क-टू-रूल को अपनाएंगे। इस वर्ग से सभी कर्मचारी व अधिकारी केवल सामान्य निर्धारित समय से सुबह दस से सायं 5 बजे तक ही ड्यूटी करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App