मांगे नहीं मानी तो करेंगे करनाल में आंदोलन

By: Apr 20th, 2018 12:02 am

करनाल— विकलांग कल्याण अधिकार समिति ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार ने विकालांगों को रोजगार मुहैया कराने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया तो समिति इस सरकार के खिलाफ  आर-पार का आंदोलन छेड़ देगी। यह ऐलान धरने पर  बैठे समिति के पदाधिकारियों ने किया। धरने के 18वें दिन समिति के प्रधान चरणसिंह ने कहा कि पिछले चार सालों से विकलांगों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के काम हो रहे हैं, लेकिन उनकी मांगे पूरी करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि विकलांगों को बैसाखी, पेंशन व ट्राईसाइकिल नहीं, बल्कि रोजगार चाहिए। रोजगार देने में सरकार की कोई रूचि नहीं है।यह सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से उदासीन है। इसलिए विकलांगों के पिछले 18 दिनों से धरने पर बैठे होने के बावजूद भी उनकी समस्याओं को दूर करने की सरकार ने पहल तक नहीं की। वे अब सरकार के पुतले दहन करेंगे। इस मौके पर राजीव शर्मा, गुलशन, रणबीर पंचाल व संजय पाल भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App