मानवता के लिए जीएं लोग

By: Apr 17th, 2018 12:01 am

गुरु नानक कॉलेज के साहित्य सेमिनार में बोले राज्यपाल

यमुनानगर— गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा में सेवा पंथी अडण शाही सभा की ओर से पंजाबी विभाग एवं हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में भाई कन्हैया साहिब के जीवन विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी, कॉलेज अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, सेवा पंथी जनरल सेक्रेटरी एमएस साहनी, कॉलेज प्राचार्या डा. वरिंदर गांधी, सेवा पंथी अडण शाही सभा के उपप्रधान महंत काहन सिंह, डा. नरिंदर सिंह विरक द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व कॉलेज शब्द गायन से हुआ।     सेमिनार में सोलंकी  ने अपने संबोधन में कहा कि भाई कन्हैया साहिब  श्री गुरु गोविंद सिंह ने 300 वर्ष पूर्व भाई कन्हैया जी की निःस्वार्थ सेवा को देखते हुए समाजसेवी संस्था स्थापित करने हेतु उन्हें उत्साहित और प्रेरित किया। जिसके परिणाम स्वरुप सेवा पंथी संप्रदाय अस्तित्व में आई, तब से सेवा पंथी साधुओं ने मानवता और सिख धर्म की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं अपने लिए नहीं बल्कि मानवता के लिए जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सेवा पंथी संप्रदाय के उच्च मानवीय और सेवा मूल्यों को शिक्षा के माध्यम से प्रत्येक जीव तक पहुंचाने के लिए इन्हें सुरक्षित और संग्रहित करने की अत्यंत आवश्यकता है । प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी  ने  कहा कि भाई कन्हैया एक धनी व्यापारी के पुत्र होते हुए भी भौतिक संपत्ति के अलावा कुछ और की तलाश में थे। उन्होंने घर छोड़ दिया और साधुओं के साथ-साथ आध्यात्मिक धन प्राप्त करने वालों से नाता जोड़ा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App