मिलकर करेंगे आतंक का खात्मा

By: Apr 19th, 2018 12:10 am

भारत-ब्रिटेन ने मिलकर कही एक्शन लेने की बात, पूरी दुनिया से भी मांगा सहयोग

नई दिल्ली— ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश पीएम थैरेसा मे से मुलाकात की। मीटिंग में वैश्विक आतंकवाद का मुद्दा विशेष रूप से छाया रहा। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के प्रमुखों ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक-दूसरे का और ज्यादा सहयोग करने की बात कही है। दोनों देश आने वाले वक्त में प्रमुख आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस एक्शन भी ले सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वैश्विक आतंकी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तोएबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल-मुजाहिद्दीन, हक्कानी नेटवर्क, अल कायदा और आईएस या उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ भारत-ब्रिटेन मिलकर एक्शन लेंगे, इस पर पीएम मोदी और थैरेसा मे ने बात की है। यह एक्शन मासूम लोगों को बचाने के लिए लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दोनों प्रमुखों ने माना कि आतंकी संगठनों को पनाह देना, लोगों की भर्तियों और हमलों को रोकना होगा, ताकि मासूम लोगों को बचाया जा सके। पीएम मोदी और थैरेसा मे ने इसके लिए पूरी दुनिया से सहयोग भी मांगा, ताकि आतंकी संगठनों का खात्मा किया जा सके। इससे पहले थैरेसा मे से मुलाकात के वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि मुलाकात से दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा आएगी। मोदी ने कहा था कि मुझे खुशी है कि चीन इंटरनेशनल सोलर अलायंस का हिस्सा बना है। मेरा विश्वास है कि यह सिर्फ क्लाइमेट चेंज के खिलाफ हमारी जंग नहीं है, बल्कि भावी पीढि़यों के लिए भी हमारा अभियान है। खबर के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम थैरेसा मे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अपने देशवासियों के लिए हम साथ में काम करेंगे। वहीं, इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत और बढ़ेगी, जिससे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा दोनों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई।  वहीं, पांच दिवसीय विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रिंस चार्ल्स से भी मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थैरेसा मे के बाद प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात भी की पीएम मोदी ने यहां प्रिंस चार्ल्स के साथ एक प्रदर्शनी में हिस्सा भी लिया। पीएम मोदी ने एल्बर्ट गार्डन में बसवेश्वर (12वीं शताब्दी के लिंगायत दार्शनिक) की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App