मुंबई में हुनर दिखाएंगे 12 छात्र

By: Apr 17th, 2018 12:03 am

विद्यार्थी विज्ञान मंथन शिविर में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व

शिमला — विज्ञान भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2017-18 के चौथे और अंतिम चरण राष्ट्रीय स्तर के शिविर में प्रदेश से 12 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्र 12-13 मई  को भाभा अणु शक्ति केंद्र मुंबई  में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेकर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रांत संयोजक डा. बलबीर पटियाल ने बताया कि इस प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम व द्वितीय चरण का आयोजन मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन पूरे भारत में 26 नवंबर, 2017 को हुआ था। इसके आधार पर 22 राज्यों के 2640 छात्रों का चयन इस प्रतिभा खोज परीक्षा के तीसरे चरण-राज्य स्तरीय शिविर के लिए हुआ था। हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के तीसरे चरण-राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन 15 अप्रैल को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला  में हुआ। इस शिविर के आधार पर 139 विद्यार्थियों का चयन विद्यार्थी विज्ञान मंथन की परीक्षा-प्रथम और द्वितीय चरण के माध्यम से किया गया, जिसमें छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं, दसवीं और 11वीं में हर कक्षा से कम से कम 20-20 विद्यार्थी शामिल हुए थे। हर कक्षा से तीन-तीन विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय और तृतीय चुने गए, जिन्हें 5000, 3000, 2000 रुपए पुरस्कार राशि दी गई। इसके साथ ही भाग ले रहे प्रत्येक छात्र को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसी शिविर में चुने गए छात्रों में से अब दो-दो छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के अंतिम चरण के लिए किया गया है। इनमें संस्कृति, मेहर ठाकुर, अनुष्का शर्मा, रिघि शर्मा, अमित, मींमाशा बहल, रामानुज रमन, दिव्यम गौतम, साभ्या, सत्यम, आर्यन वर्मा, अभिशांत शर्मा का नाम शामिल है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App