मेधावियों को बांटे 55 हजार के पुरस्कार

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित दवा कंपनी नंज फार्मा ने अपनी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के दायित्व को निभाते हुए इस बार भी रामपुरघाट उच्च विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को 55 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए हैं। यह पुरस्कार कंपनी के चेयरमैन सरदार एलपी सिंह पुरी ने पहली से दसवीं तक की कक्षा मंे पहले स्थान पर रहे मेधावियों को प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपना सामाजिक दायित्व अच्छी तरह समझते हैं और उसे वर्ष 2009 से लगातार निभाते आ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ईमानदारी व लगन से परिश्रम करो, ताकि आगे चलकर आप देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने क्रमशः पहली कक्षा की शिक्षा कुमार को एक हजार, दूसरी कक्षा के सन्नी को दो हजार, तीसरी कक्षा के सारिक को तीन हजार, चौथी कक्षा के जिशान को चार हजार, पांचवीं कक्षा के मयंक कुमार को पांच हजार, छठी कक्षा के हर्ष को छह हजार, सातवीं कक्षा के हिमांशु को सात हजार, आठवीं कक्षा के सतपाल सिंह को आठ हजार और नौवीं कक्षा के विनय कुमार को नौ हजार रुपए नकद प्रदान किए। दसवीं कक्षा का परिणाम आने पर स्कूल से प्रथम रहने वाले विद्यार्थी को 10 हजार रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ कंपनी के सीईओ राकेश बजाज, निदेशक मनमीत सिंह सहित स्कूल के मुख्याध्यापक अरुण शर्मा व स्टाफ में शशि बाला, गीतिका वालिया, अंजु अरोड़ा, चंदा ठाकुर, तारा देवी और हेमंत कुमार व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इसके बाद कंपनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कंपनी के चेयरमैन श्री पुरी ने कहा कि उनकी कंपनी शुरू से ही कंपनी के वर्करों को प्रतिदिन खाना व चाय मुफ्त में देती है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App