मोदी दोबारा नहीं चुने तो अर्थव्यवस्था को झटका

By: Apr 21st, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— भारत में अगर फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनी तो यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा। ऐसा कहना इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी सीएलएसए के मुख्य रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड का है। वुड के मुताबिक, बांड मार्केट में आई गिरावट की वजह से भारत के लिए साल 2018 अब तक अच्छा नहीं रहा है। उनका मानना है कि आने वाले वक्त में भारत का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि अमरीका में डालर का प्रदर्शन कैसा रहता है। वुड का मानना है कि भारतीय करंसी पर रिस्क तेल की कीमतों में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से बना हुआ है।  वुड के लेख के मुताबिक, अभी भी भारत की स्टॉक मार्केट से काफी उम्मीदें हैं। उनके मुताबिक, मिड कैप सेगमेंट बाकी स्टॉक्स से बेहतर करेगा। वुड ने म्यूचुअल फंड को रिस्क भरा बताया। उन्होंने लिखा, यह रिस्क लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि स्टॉक मार्केट में गिरावट है। अच्छी खबर यह है कि पैसे का अंतर्वाह कम है, लेकिन यह पूरी तरह रुका नहीं है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App