मोनाल पब्लिक स्कूल, शिमला

By: Apr 25th, 2018 12:10 am

प्रिंसीपल :संगीता शर्मा

एडमिनिस्ट्रेटर :विनोद शर्मा

शिमला के उपनगर संजौली में स्थित मोनाल पब्लिक स्कूल राजधानी शिमला के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है। 1984 में शुरू हुए इस स्कूल में वर्तमान में जमा दो तक की कक्षाएं चल रही हैं। स्कूल में छात्रों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, जिससे छात्र शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। स्कूल में नर्सरी से लेकर जमा दो तक की कक्षाओं में 900 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्रों को स्कूल में शिक्षित करने के लिए 60 के करीब शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये शिक्षक और स्टाफ स्कूल के बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। स्कूल में बच्चों के लिए बेहतर क्लास रूम के साथ ही बेहतर टीचिंग एड, लर्निंग एड के साथ 2 कम्प्यूटर लैब और 2 पुस्तकालयों की सुविधा दी जा रही है। जमा एक व जमा दो में स्कूल में छात्रों के लिए मेडिकल, नॉन मेडिकल और कॉमर्स संकाय की शिक्षा दी जा रही है। सीबीएसई बोर्ड के तय सिलेबस के आधार पर ही कोर्स और सिलेबस स्कूल में छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। स्कूल के वार्षिक परिणाम की बात की जाए तो हर वर्ष शत-प्रतिशत परिणाम 10वीं और 12वीं का स्कूल में रहता है। स्कूल का उद्देश्य छात्रों को फ्रेंडली और कुछ सीखने का वातावरण देना है। छात्रों की नींव को मजबूत बनाकर उन्हें एक सभ्य इनसान बनाने की दिशा में स्कूल कार्य कर रहा है। स्कूल में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो इसमें स्मार्ट क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब शामिल हैं। इसके साथ ही छात्रों की खेलकूद गतिविधियों के लिए स्कूल के पास इनडोर और आउटडोर गतिविधियों के लिए खेल मैदान उपलब्ध है। स्कूल के पास अपना कैफेटेरिया और सीसीटीवी कैमरा के साथ ही 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती की भी व्यवस्था है। स्कूल द्वारा अपने छात्रों को होस्टल की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। होस्टल देने के साथ ही छात्रों की सुरक्षा का भी ध्यान स्कूल द्वारा रखा जाता है। स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर पिकनिक के साथ ही साइंस, प्रदर्शनी, क्विज कंपीटिशन के अलावा खेलकूद से जुड़ी प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। छात्रों को इन सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। हर वर्ष स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करवाया जाता है, जिसमें स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। स्कूल की प्रिंसीपल संगीता शर्मा और एडमिनिस्ट्रेटर विनोद शर्मा का कहना है कि स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से छात्रों को शिक्षित कर रहा है। वर्तमान में भी इसी उद्देश्य के साथ बेहतर शिक्षा छात्रों को प्रदान करने की दिशा में स्कूल कार्य कर रहा है। स्कूल में छात्रों को हर तरह की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाता है। फिर चाहे वह शैक्षणिक क्षेत्र हो या फिर अन्य गतिविधियों से जुड़ा हो। स्कूल द्वारा छात्रों को सुविधाएं मुहैया करवाने में हर संभव प्रयास किए जाते हैं। स्कूल द्वारा छात्रों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

-भावना शर्मा, शिमला

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App