रारंग में राज्य स्तरीय गुरु  संज्ञायस महोत्सव 20 जून से

By: Apr 9th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – राज्य स्तरीय गुरु संज्ञायस महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में टाशी छेएलिंग बौद्ध मठ रारंग के प्रांगण में बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह शिव मोहन सैणी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय गुरु संज्ञायस महोत्सव 20 से 23 जून, 2018 तक किन्नौर जिला के रारंग में मनाया जाएगा। आयोजन के प्रथम तीन दिन टाशी  छेएलिंग मठ के कांजूर लांखग में पूजा-अर्चना व विश्व शांति के लिए पाठ किया जाएगा। अंतिम दिन 23 जून को छम नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्यातिथि के आमंत्रण बारे, राज्य स्तरीय रारंग आयोजन मंडल के गठन, वित्तीय व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान राज्य स्तरीय महोत्सव में पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, सड़क सुधार, शौचालय निर्माण स्वास्थ्य सुविधा, कानून व्यवस्था, सोलर प्रकाश व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा लगवाने बारे भी विस्तृत चर्चा की गई। मेले के दौरान परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा स्पेशल बसें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह द्वारा महोत्सव के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन प्रेम कश्यप, डीएसपी मनोज कुमार, तहसीलदार विक्रम जीत, गुरु संज्ञायस आयोजन मंडल रारंग अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सचिव शरव तांजिन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App