राहतःभवारना सड़क के आए अच्छे दिन

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

लंबे समय बाद मुख्य सड़क की टायरिंग का काम शुरू, कहीं-कहीं डाली जा रहा कंकरीट

पालमपुर – लंबे समय से टायरिंग की राह ताक रही भवारना की मुख्य सड़क में कोलतार डाले जाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क निर्माण अच्छी गुणवत्ता का हो, इसलिए कुछ स्थानों पर कंकरीट से निर्माण करवाया जा रहा है। पिछले काफी समय से धूल फांक रहे स्थानीय लोगों को अब इससे शीघ्र ही राहत मिलने वाली है। भवारना में लीकेज वाले कुछ हिस्से में कंक्रीट तथा बाकी में टायरिंग की जा रही है। गौर रहे कि पालमपुर से हमीरपुर सड़क में भवारना में सड़क का बड़ा हिस्सा काफी समय से खराब पड़ा था, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं सड़क से उड़ती धूल लोगों को परेशान कर रही थी। स्थानीय ग्राम पंचायत उपप्रधान तनु भारती, भाजपा नेता अश्वनी करबल, भाजपा बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा, अकुंर कटोच, शक्ति केंद्र प्रभारी अवतार चौहान, व्यापार मडंल अध्यक्ष राजेश बंटा, सुशील सूद, नरेंद्र डोगर, प्रताप सूद, अनिल बख्शी, अमित अरोड़ा, विकास सूद, रोबिन बंटा, घनश्याम डोगर, रितेश सूद, विजय ठाकुर, प्रवीण शर्मा, प्यार चंद, संजीव भाटिया, समीर सूद, राजीव सूद, पारस सूद, दीपक सूद, हंसराज सूद, पंचायत सदस्य मीना देवी, अजय कुमार, रमा सूद, कुलदीप कुमार, बजिंद्र कौर, सिंटू कुमार, उतम चंद कटोच, सरला देवी, अनु देवी, विरेंद्र पटियाल, सुभाष,  विनीत सूद, नवनीत सूद, पम्मू सूद, इंदु शर्मा, हैप्पी राठौर, संजय शर्मा, अजय शर्मा तथा अन्य स्थानीय लोगों ने सड़क का काम लगवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार का धन्यवाद किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि भवारना में हर रोज हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां की मुख्य सडक़ की हालत अति दयनीय हो चुकी थी। अब सड़क का काम शुरू हो जाने से हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है। लोक निर्माण वभिग के एसडीओ विजय वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेशानुसार सड़क का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया गया है। ,स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि चुनावों के दौरान काफी लोगों ने सड़क की दशा सुधारने की मांग की थी। अब टायरिंग का सीजन शुरू होते ही भवारना की सड़क को प्राथमिकता के आधार पर काला किया जा रहा है, जहां जरूरत है ,वहां कंक्रीट वर्क किया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App