रिपन में जेनेरिक दवाइयों का अकाल

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

अस्पताल प्रशासन आईजीएमसी व अमृत फार्मेसी से मंगवा रहे दवाइयां, फ्री जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के दावों की खुल रही पोल

शिमला – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को 330 फ्री जेनेरिक दवाइयां देने की घोषणा तो कर दी, लेकिन जोनल अस्पतालों में दवाइयां पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में तो स्थिति इस कधर है कि यहां पर मरीजों की लाइनें सुबह से ही जेनेरिक दवाइयों के लिए लगी रहती है। वहीं जानकारी के अनुसार अस्पताल में दवाइयों का स्टोर रोजाना खत्म हो रहा हैं, मजबूरन अस्पताल प्रशासन को आईजीएमसी के जेनेरिक स्टोर और आईजीएमसी की अमृत फार्मेंसी से दवाइयां लानी पड़ रही है। बता दे कि शिमला के रिपन अस्पताल में शिमला शहर से अधिकतर लोग मंडी, बिलासपुर, करसोग, शिमला जिला के सभी लोग इलाज के लिए आते है। यहां पर इलाज पर आने वाले मरीजों को चिकित्सकों द्वारा जेनेरिक दवाइयां ही लिखी जा रही है। अस्पताल में कई बार मरीज जेनेरिक स्टोर से बिना दवाइयों के भी लोट रहे है।  वहीं जानकारी के अनुसार रिपन अस्पताल द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि बार-बार जेनेरिक दवाइयों के खत्म होने का झंझट खत्म हो इसके लिए एक जगह से ही एक्सट्रा स्टॉक मंगवाने की तैयारी की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार जन औषधी से ही रिपन में भी जेनेरिक दवाइयों को मंगवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने 330 निःशुल्क दवाइयां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को देने का दावा किया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाइयां स्टोर में उपलब्ध तो करवाई जा रही है, लेकिन दवाइयों की खरीदारी को लेकर सरकार अभी तक टेडर नहीं कर पा रही है। वहीं जेनेकरिक दवाइयों की खरीद किस दवाई कंपनी से करनी है ये भी साफ नहीं हुआ है। यही वजह है कि जोनल अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयों का स्टॉक बार बार खत्म हो  रहा है ओर जोनल अस्पतालों को बड़े अस्पतालों के  स्टोर से यह दवाइयां  लानी पढ़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सकों को यह निर्देश दिए है कि वे मरीजों को जेनेरिक दवाइयां ही लिखेंगे। निर्देर्शो के बाद चिकित्सक अस्पताल में आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाइयां तो लिख रहे है लेकिन अब अस्पताल के जेनेरिक स्टोर में दवाइयां कम पढ़ने लगी है। जेनेरिक दवाइयों के कम होने से स्वास्थय विभाग के दावों की पोल भी खुल रही है।  

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App