रूसा के निजीकरण को लेकर छात्र संगठन विरोध में

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 शिमला  —राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली का निजीकरण करने के विरोध में छात्र संगठन उतर रहे है। छात्र इस प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने का कड़ा विरोध जता रहे है। छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजिंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।  एनएसयूआई ने इस ज्ञ ापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को चुनौती दी है कि अगर रूसा का निजीकरण किया गया तो इसे हरगिज बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्रदेश महासचिव बलबिंद्र सिंह बल्लू ने कहा कि रूसा के तहत यूजी कक्षाओं की परीक्षा प्रणाली के निजी हाथों में सौंपने का फैसला किसी भी तरह से सही नहीं है। बावजूद इसके भी अगर यह फैसला लिया जाता है तो एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध जताएगी।  एनएसयूआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूसा के तहत अगर यूजी कक्षाओं की परीक्षा प्रणाली को निजी हाथों में सौंपा जाता है तो इससे परदर्शिता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। गोपनियता पर यह एक बड़ा सवाल होगा। इस तरह के कदम से शिक्षा की गुणवत्ता पर सबसे बड़ा सवाल उठेगा जो एनएसयूआई एनएसयूआई किसी भी तरह होने नहीं देगी।  एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ने प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि अगर प्रदेश सरकार को अगर कुछ करना है तो वो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों और गैर-शिक्षकों के पदों को भरा जाए। एनएसयूआई ने कहा कि अगर सरकार यह फैसला लेती है तो उसे छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। एनएसयूआई हमेशा छात्र हित के लिए लड़ती है और लड़ती रहेगी। इस अवसर पर योगिंद्र सिंह योगी, निखिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, हंसराज जुनटा, अचित  रिचवान, सोहिल, कोमल पठानिया व सोहटा आदि थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App