रेप मामले पर सिरसा-कालका में दिखा विरोध

By: Apr 19th, 2018 12:02 am

भाजपा नेता दुष्कर्म मामले पर महिला आयोग गंभीर

सिरसा—हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता के नाती पर लगे कथित दुष्कर्म के आरोपों की जांच हरियाणा महिला आयोग करेगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आयोग महिला उत्पीड़न के प्रति गंभीर है। सरकार तथा आयोगप्रदेश में रेप की घटनाओं को लेकर संजीदा हैं। उन्होंने रेप की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि मानसिकता में बदलाव की जरूरत है इसके लिए मात्र सरकारी तंत्र ही नहीं बल्कि आम जनमानस के आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में महिला आयोग का गठन ग्रामीण क्षेत्रों की उन महिलाओं के लिए किया गया है जो न्याय के लिए चंडीगढ़ तथा पंचकूला नहीं जा सकती, उनको घर बैठे ही न्याय दिलवाना आयोग का मुख्य उद्देश्य है। आयोग का उद्देश्य घरेलु हिंसा, दहेज प्रथा, बलात्कार तथा अन्य अत्याचारों से पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलवाना है। उन्होंने पुलिस विभाग को विशेष तौर पर कहा कि किसी भी थाने में कोई भी महिला शिकायत लेकर आए, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते थाने में कार्रवाई नहीं होती है तो पीडि़त महिला इस बारे में सीधे तौर पर महिला आयोग से संपर्क या लिखित में शिकायत दे सकती है।

आरोपियों पर जल्द हो कार्रवाई

कालका— पिछले दिनों से लगातार जो घटनाएं चर्चा में हैं वह किसी भी सभ्य समाज में शोभा नहीं देती हैं, ये शर्मनाक हैं। देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। यह बात कालका सामाजिक संगठन मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष तजिंद्र चावला ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए दुष्कर्म व पीडि़ता के पिता की हत्या और जम्मू व कश्मीर के कठुआ में आठ वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कही। संगठन के हरियाणा प्रदेश सचिव सुभाष कोहली ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में भी महिला अपराध का ग्राफ  लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा पत्रकारिता संगठन पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष ललित कुमार धीमान ने भी इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ रही ऐसी शर्मनाक घटनाओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। राजीव गांधी युवा ब्रिगेड़  प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त ने भी कठोर शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर की छोटी बच्ची  के साथ दुष्कर्म के मामलें में छह महीने में ट्रायल पूरा हो और दोषियों को फांसी की सजा मिलने का कानून जल्द लागू किया जाए। सामाजिक संस्था ज्योति ब्रिगेड़ की प्रधान ज्योति शर्मा ने भी इसकी कड़ी निंदा की।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App