रैश ड्राइविंग वाले अब राडार पर

By: Apr 17th, 2018 12:20 am

23 से प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह, आरटीओ-एसडीएम कसेंगे शिकंजा

शिमला— अप्रैल के आखिरी सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जहां आम जनता सहित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह अभियान प्रदेश भर में एक साथ 23 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर परिवहन विभाग की ओर से सभी जिलाधीशों के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रम करने व लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने संबंधित निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश भर में 23 से लगातार एक सप्ताह तक सड़क के किनारे आरटीओ व एसडीएम वाहनों की चैकिंग करेंगे। इस दौरान रैश ड्राइविंग के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। निदेशक परिवहन बीसी बडालिया ने बताया कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति उनके अधिकारों और दायित्वों के बारे में और अधिक जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष प्रयास किए जाएंगे।

स्कूल गाडि़यों की भी खैर नहीं

शिमला में 24 अप्रैल को चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 25 को स्वास्थ्य शिविर, 26 को स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के लिए विशेष अभियान, 27 को आम जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, 28 को राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम, 29 को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष अभियान और 30 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। 23 अप्रैल को अभियान के पहले रोज शिमला में दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न वर्गों में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान स्कूली बसों व टैक्सियों की भी चैकिंग होगी। इस दौरान अगर कोई आपरेटर निर्धारित दाम से अधिक वसूलते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ भी नियमों के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App