रोड नेटवर्क… होगा मजबूत

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

नोडरानी चतेहड़ में सड़क के उद्घाटन पर बोले खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर

धर्मशाला -खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सड़क नेटवर्क के विस्तार तथा अधिक से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए कारगर कदम उठा रही है। जल निकास के अभाव में सड़कों की स्थिति खराब हो जाती है। प्रदेश सरकार ‘हिमाचल सड़क सुधार योजना’ शुरू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत वर्तमान सड़कों के क्रॉस जल निकासी की कमी को दूर किया जाएगा। वर्तमान वित्त वर्ष में इस योजना के लिए 40 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। वह बुधवार धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के नोडरानी मंदिर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने नोडरानी चतेहड़ में 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण से गांव के लगभग 500 लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री ने स्लेट गोदाम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन के स्तर में सुधार करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शौचालयों का निर्माण करना अति आवश्यक है। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नई राहें-नई मंजिलें योजना शुरू करने जा रही है। इस दौरान नोडरानी में श्याम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, कैप्टन बृज लाल, रमेश जरयाल, तजिंद्र कौर, वीरू वालिया, छावनी बोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी डा. तोजूम गोंगो, आरके खरवाल, केके कौशल, विकास बख्शी, सीपी जिस्टू, एरिया प्रबंधक खेम चंद, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप, एसडीओ विपिन कुमार, एसडीओ अनिल नागपाल, एसडीओ सुरेश कौंडल, नायब तहसीलदार यासीन मोहम्मद व तहसील कल्याण अधिकारी रमेश आदि उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App