रोहतांग में नहीं रुकेगी एचआरटीसी

By: Apr 10th, 2018 12:05 am

 केलांग —लाहुल-स्पीति के लिए चार महीने बाद शुरू हो रही एचआरटीसी की बस सेवा में इस बार एक दिन पहले यात्रियों को बुकिंग करवानी होगी। एनजीटी के आदेशों के तहत जहां एचआरटीसी किसी भी सैलानी को कुल्लू या मनाली से रोहतांग तक नहीं बिठाएगी, जबकि लंबे रूट पर जाने वाले सैलानियों को बस में बिठा लिया जाएगा। ऐसा पहली बार है जब एचआरटीसी के केलांग डिपो को हर दिन कुल्लू से केलांग जाने वाले यात्रियों का ब्यौरा जिला प्रशासन को देना होगा।  प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है कि सैलानी निगम की इन बसों में सवार होकर कहीं रोहतांग के आसपास न उतर जाएं और उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घटे। एचआरटीसी के अधिकारियों को प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि रोहतांग पर न तो निगम की बस की ब्रेक लगेगी और न ही किसी यात्री को वहां उतारा जाएगा। लिहाजा, मनाली-लेह मार्ग पर दौड़ने वाली एचआरटीसी में इस बार लंबे रूट की सवारियों को ही बिठाया जाएगा। जबकि प्रशासन ने रोहतांग तक जाने के लिए निगम की बसों की सैलानियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। लाहुल की ओर से जाने वाली बसों में किसी भी यात्री को रोहतांग के आसपास उतारने व ऐसे यात्रियों को बिठाने से भी साफ मना कर दिया गया है। केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा का कहना है कि बुधवार से लाहुल-स्पीति के लिए बस सेवा का आगाज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन द्वारा कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत यात्रियों का पूरा ब्यौरा प्रशासन को एक दिन पहले ही बुकिंग के अनुसार देना होगा और इसमें यह भी बताना होगा कि इसमें कितने सैलानी लाहुल-स्पीति की यात्रा निगम की बस के माध्यम से कर रहे हैं, जबकि रोहतांग दर्रे पर किसी भी यात्री को न उतारने की बात कही गई है।  उन्होंने बताया कि प्रशासन को निगम रोजाना यात्रियों की सूची आंकड़ों सहित उपलब्ध  करवाएगा। उन्होंने बताया कि यह बदलाव रोहतांग दर्रे पर सैलानियों की सुरक्षा को लेकर किया गया है। प्रशासन इसके पीछे यह तर्क दे रहा है कि पिछले कुछ सालों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं  जब सैलानी बसों में सवार हो बीच रास्ते में ही उतर गए और रोहतांग दर्रे की बर्फबारी के बीच फंस गए। लिहाजा, ऐतिहात बरतते हुए निगम प्रशासन ने पहली बार इस तरह की व्यवस्था को अपनाया है। यानी लाहुल-स्पीति जाने वाले यात्रियों को जहां एक दिन पहले निगम की बस में अपनी सीट बुक करवानी पड़ेगी। वहीं, रोहतांग दर्रे पर निगम की बसों की ब्रेक नहीं लगेगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App