रोहांडा-परेसी को पांच-पांच लाख

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —शनिवार को सांसद रामस्वरूप शर्मा और विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाढू रोहांडा और परेसी का दौरा किया।  इस अवसर पर पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान सांसद व विधायक ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं, जिनमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वस्त किया। अपने दौरे के दौरान जहां विधायक राकेश जम्वाल ने दोनों पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर तीन-तीन लाख रुपए की राशि प्रदान की। वहीं, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी दो-दो लाख रुपए की राशि दोनों पंचायत को देने की घोषणा की।  इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की जयराम सरकार आने से कांग्रेस के कार्यकाल में जो विकास कार्यों को ग्रहण लगा था, वह हट गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विधानसभा चुनावों में उन्हें भारी जनसमर्थन के लिए जनता का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत पर उनकी नजर रहेगी तथा विकास के क्षेत्र में किसी भी पंचायत को पिछड़ने नहीं दिया जाएगा।

केंद्र की योजनाओं का गुणगान

बाढ़ू रोहाड़ा और परेसी पंचायतों के दौरे के दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि शुरू से ही केंद्र ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद प्रदेश को अनेक तोहफे दिए है। केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के देश के हर राज्य के विकास के लिए योजनाएं स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है जिसके चलते दूसरे दलों को अपने अस्तित्व का खतरा लग रहा है जिस कारण आए दिन अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App