लाखों की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

By: Apr 20th, 2018 12:02 am

पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने पर शातिर दो दिन के पुलिस रिमांड पर

कैथल— कैथल शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से 20 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामलें में सीआईए-टू पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर गैंगस्टर से की जा रही पूछताछ दौरान आरोपी को पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से फरार होने में प्रयुक्त स्वीफट डिजायर गाड़ी व अवैध पिस्तौल की बरामदगी के लिए आरोपी का न्यायालय से दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सीआईए सैकिंड प्रभारी सबइंस्पेटर सत्यवान ने बताया कि सहायक उपनिरिक्षक सत्यवान द्वारा आरोपी विजय पंडित निवासी गांधीनगर गुरुग्राम को जांच दौरान भादसं. की धारा 186,332,353,307,34 व शस्त्र अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ दौरान आरोपी ने कबूला कि 25 अगस्त को 20 लाख रुपए रंगदारी की धमकी उपरांत 31 अक्टूबर को अपने साथी नवीन कबुलपुरिया तथा पहलवान सहित प्यौदा गेट पर अपने साथी सुरेंद्र ग्यौंग का इंतजार कर रहे थे, कि करीब रात 10 बजे अचानक आई पुलिस गाड़ी को देखकर नवीन द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर शुरु कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग दौरान दो फायर किए गये तो स्वीफ्ट गाड़ी सहित मौका से फरार हो गए, जबकि गाड़ी के बाहर खड़े उनके साथी नवीन कबुलपुरिया सीआईए पुलिस द्वारा मौका पर पकड़  लिया गया, जिसके कब्जा से अवैध पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी विजय पंडित ने माना कि वारदात के समय वह अवैध पिस्तौल लिए हुए था, जिसको अपने मकान में छिपाया हुआ है, जबकि गाड़ी को अपने साथी कौशल निवसी नाहरपुर गुरूग्राम के घर पर छिपा रखी है, जिनको वह बरामद करवा सकता है।उपरोक्त आरोपी विजय 16 अप्रैल को शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से करीब पौने दो वर्ष पूर्व 20 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में सीआईए-टू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जबकि फिरौती मांगने की वारदात में लिप्त 14 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। पुलिस मुठभेड उपरांत फरार होने में प्रयुक्त गाडी व अवैध पिस्तौल की बरामदगी पर  आरोपी विजय का अदालत से दो दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App