लाश बनकर सड़क पर लेटी जनता

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

उन्नाव-कठुआ गैंगरेप में कार्रवाई न होने से बढ़ा आक्रोश,धर्मशाला में एक साथ विरोध में उतरे कई संगठन

 धर्मशाला —उत्तर प्रदेश के उन्नाव तथा जम्मू के कठुआ गैंगरेप पर पूरे देश में आक्रोश की लहर है।  इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में जनता संग कई समाजसेवी संगठन सड़कों पर उतर आए। लोगों ने इन  दोनों ही मामलों में संलिप्त दोषियों के खिलाफ विभिन्न संस्थाआें ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान संस्थाआें  सहित अन्य लोगों ने फव्वारा चौक कोतवाली बाजार से लेकर हनुमान मंदिर कचहरी चौक तक विरोध रैली भी आयोजित की। आलम यह था कि इन मामलों में उचित कार्रवाई न किए जाने के विरोध में रैली में शामिल लोगों ने लाश बनकर अपना विरोध दर्ज करवाया।  रविवार को संस्थाआें द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगे भी उठाई हैं। हाल ही में देश के दो राज्यों में सामने आए सामूहिक दुष्कर्म मामलों के विरोध में रविवार को धर्मशाला में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान जागोरी ग्रामीण संस्था, संभावना, पर्वतीय महिला अधिकार मंच, आविष्कार, केंद्रीय विवि  के सामाजिक कार्य विभाग, ह्यूमन राइट्स एडं जस्टिस, तिबेतन समुदाय व चिन्मय तपोवन ट्रस्ट सहित स्थानीय लोगों व युवतियों ने अपने प्रदर्शन के दौरान दोनों मामलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App