लाहुल के गांवों की सैर करेंगे सैलानी

By: Apr 17th, 2018 12:05 am

 केलांग —कबायली जिला लाहुल-स्पीति में समर सीजन शुरू होने वाला है। सैलानियों के लाहुल में स्वागत की तैयारियां यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कर ली हैं। इस बार घाटी में आने वाले टूरिस्टों का स्वागत जहां प्रशासन लाहुली परंपरा के अनुसार करेगा, वहीं पर्यटन कारोबारियों ने सैलानियों को लाहुल के गांवों की सैर करवाने की योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार घाटी में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने विशेष योजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत प्रशासन सैलानियों का स्वागत लाहुल की परंपरा के अनुसार करेगा। सैलानियों को लाहुल पहुंचने के बाद यहां के पर्यटन कारोबार से जुडे़ नुमाइंदे घाटी के गांवों का दौरा करवाएंगे। यही नहीं ये कारोबारी सैलानियों को लाहुल के उन प्राचीन मंदिरों के बारे में भी विस्तार से बताएंगे, जिन्हें देखने के लिए लोग पूरे विश्व से लाहुल-स्पीति पहुंचते हैं। प्रशासन का दावा है कि सैलानियों को इस बार लाहुल में वे सभी सुविधा मिलेंगी, जो उन्हें अन्य पर्यटक स्थलों पर मिलती हैं। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि प्रशासन समर सीजन को लेकर तैयार है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना बना ली गई हैं। इसी योजना के तहत सैलानियों का लाहुली परंपरा के अनुसार घाटी में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन का दूसरा कदम सैलानियों की सुरक्षा  को लेकर है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन से विशेष सहयोग मांगा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने जहां लाहुल के प्रवेश द्वार ही चैकपोस्ट में पुलिस जवानों को सैलानियों का पूरा रिकार्ड रखने की बात कही है, वहीं घाटी में रोजाना पहुंचने वाले सैलानियों की जानकारी भी मुख्यालय भेजी जाएगी। उधर, पर्यटन कारोबार से जुड़े पदमा ठिल्ले का कहना है कि लाहुल पहुंचने वाले सैलानियों को घाटी के गांवों की भी इस बार सैर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अकसर सैलानियों को लाहुल के गांव काफी पसंद आते हैं। इस बार सैलानियों को गांवों में रहने का अवसर प्रदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर जिला के पर्यटन कारोबार से जुड़े नुमाइंदों ने बैठक कर अगामी रणनीति तैयार की है। उन्होंने बताया कि वे केलांग से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित गैमूर में सैलानियों को कैंपिंग की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं और इस समर सीजन के लिए उनके पास विशेष प्लान है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सैलानियों को लोकल गांव घुमाए जाएंगे, साथ ही मोनेस्ट्री व कैसल की भी सैर करवाई जाएगी। जिन सैलानियों को ऑफ रोडिंग पसंद है, उन्हें जस्कर-शिंकूला रोड पर ले जाया जाएगा। इसी तरह सैलानियों को सूरज ताल, दीपक ताल व बारालाचा की सैर करवाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App