लाहुल के प्राजेक्ट बदल रही भाजपा

By: Apr 9th, 2018 12:05 am

केलांग —जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने बोर्डर एरिया डिवेलपमेंट फंड के स्वीकृत योजनाओं को राजनीतिक द्वेष के चलते बदलने का आरोप लगाया है। रवि ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सीमांत क्षेत्रों के विकास को मिलने वाली बजट से इलाके की मूलभूत सुविधाओं को संवारा जाता है। उनके कार्यकाल के अंतिम साल में जिन निर्माण कार्यों के लिए केंद्र से स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें अब बदलने के लिए फिर से सरकार को प्रोपोजल भेजा गया है। रवि ने कहा कि इससे निर्माण कार्यों में देरी होने के साथ ही सीमांत क्षेत्रों के लोगों में आपसी फूट बढ़ जाएगी। रवि ने कहा कि हालांकि जब वह साल 2013 में विधायक बने थे तो उन्होंने पूर्व भाजपा कार्यकाल के स्वीकृत योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते हैं स्वीकृत योजनाओं को बदलने का प्रोपोजल भेज कर राजनीतिक द्वेष का स्पष्ट संकेत दिया है। बताया कि इस स्कीम के तहत स्पीति घाटी के लिए केंद्र ने साढे़ आठ करोड़ रुपए जारी किए हैं। अगर भाजपा ने स्वीकृत योजनाओं को बदलने का प्रोपोजल नहीं भेजा होता तो निर्माण कार्य आरंभ हो गए होते, लेकिन अब योजनाओं को क्रियान्वन करने में देरी होगी। स्पीति के बीडीसी अध्यक्ष गजू और पूर्व टीएसी मेंबर सोहन सिंह ने बताया कि लालुंग में सड़क और तेलिंग गांव में पानी की स्वीकृत योजनाओं को बदलने का प्रोपोजल भेजा गया है। रवि ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर इन स्वीकृत परियोजनाओं में बदलाब नहीं करने की अपील की है। कहा कि अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो इनसाफ के लिए न्यायालय का दरबाजा खटखटाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App