वनप्लस 6 का पहला टीजर जारी

By: Apr 13th, 2018 12:02 am

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लांच करने के लिए तैयार है। लांच की तारीख के पास आने के साथ ही, इंटरनेट पर आने वाले फोन की तस्वीरों और लीक की खूब खबरें सामने आ रही हैं। अब, स्मार्टफोन की एक और तस्वीर इंटरनेट पर दिखी है जिसमें फोन को करीब से देखा जा सकता है। नई तस्वीर को किसी लीक में साझा नहीं किया गया है बल्कि इसे आधिकारिक सोर्स द्वारा जारी किया गया है। वनप्लस ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर आने वाले फोन की तस्वीर पोस्ट की है। इस ट्वीट में वनप्लस 6 के रियर पैनल वाली एक तस्वीर को टैगलाइन के साथ साझा किया गया है। इस इमेज से पता चलता है कि फोन के रियर पर, एक रियर कैमरा सेटअप के साथ एक गोल फिंगरप्रिंट सेंसर और वनप्लस ब्रैंडिंग है। कैमरा पिछले वनप्लस 5टी की तरह ही वर्टिकल डिज़ाइन के साथ आता है। फोन के बांयें हिस्से में वॉल्यूम रॉकर बटन और ट्रडिशनल स्लाइडर बटन मौज़ूद हैं। स्मार्टफोन के ऊपर व नीचे की तरफ एंटीना लाइंस हैं। डिवाइस देखने में पतला लगता है और स्मूथ फिनिश के साथ आता है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 6 में एक स्क्रीन नॉच होगी जैसी कि आईफोन एक्स में दी गई है। हालांकि, कंपनी ने कहा था कि यूजर के पास इस नॉच को छिपाने का विकल्प रहेगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और आठ  जीबी रैम होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि पहली बार वनप्लस के किसी स्मार्टफोन को 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लांच किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है। फोन को इस साल के आखिर तक एंड्रॉयड पी अपडेट भी मिल सकता है। वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की खबरें हैं। इसके अलावा एक और लीक में पता चला है कि कंपनी छह मई को चीन में एक इवेंट आयोजित करने की योजना बना रही है। कई रिपोर्ट्स में पता चला है कि वनप्लस का यह नया स्मार्टफोन पिछले वनप्लस 5टी की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा महंगा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App