वाह खड्ड का मटमैला पानी पी रहा बनतुंगली

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

नगरोटा सूरियां -विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत कटोरा गांव बनतुंगली के लोग आज भी वाह खड्ड का मटमैला पानी पी रहे हैं। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि उन्हें भी साफ  पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। दलित गांव बस्ती कटोरा में तो पेयजल समस्या का बुरा हाल है। बीडीसी सदस्य विनीता, यशपाल, परम सिंह, विमला, संजीव, सुदेश, दर्शना, सोनू, प्रकाश चंद, मंजीत, पूजा, संसार, सोनू, हंसराज, राजकुमार, अशोक, सोमराज, प्रेम लता, नानक चंद, संजीव, संगीता, विशाल, रोशनी, सुनील, राज, बचनी व सुमन कुमारी आदि सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दलित लोगों की फरियाद को सुना जाए। आज भी तीसरे और चौथे दिन गांव में पानी आता है, वह भी मटमैला व गंदा, जिससे कोई भी बीमारी आ सकती है। उधर ग्राम पंचायत कटोरा की एक बैठक प्रधान कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा, जिसमें ग्राम पंचायत ने कहा है कि संपूर्ण क्षेत्र में पेयजल की बहुत गंभीर समस्या है। क्षेत्र के निवासियों को मजबूरन गंदा पानी पीना पड़ रहा है, वह भी निरंतर आपूर्ति नहीं है। साफ  व स्वच्छ पेयजल गांव को दिया जाए। नगरोटा सूरियां में एक ट्यूबवेल निर्माणाधीन है। जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ के बजट प्रावधान से उक्त ट्यूबवेल को सुचारू हालत में लाया जा सकता है, जिस हेतु मशीनरी व पाइप बिछाने का शेष कार्य पूर्ण करने समस्त ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकता है। ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रतिलिपि सरकार को भेजी है। उधर, ग्रामीणों ने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर सरकार ने पेयजल समस्या हल नहीं की, तो एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे एक तरफ  सरकार पेयजल व स्वच्छ पानी देने का वादा करती है, लेकिन आज भी 70 वर्ष आजादी को हो गए, इस गांव को आज भी पेयजल का संकट है। हैरानी इस बात की है कि आज भी कई पंचायतों  वे गांवों में  पेयजल का दुरुपयोग हो रहा है, कहीं पानी पीने को नहीं मिल रहा  तो कहीं  पानी वैसे ही बह रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App