वॉट्सन ने लगाई वाट

By: Apr 21st, 2018 12:10 am

पुणे –चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल सीजन-11 का 17वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने राजस्थान को 64 रन से हराकर मैच पर कब्जा जमा लिया। मैच के दौरान वॉट्सन(106) ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए चेन्नई का स्कोर 204 पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कई गेंदों को स्टेडियम तक पहुंचा कर मैच को रोमांचकारी बनाया और राजस्थान को 205 का विशाल लक्ष्य दिया। शेन वॉटसन ने आईपीएल सीजन 11 का दूसरा शतक जड़ा। वॉटसन ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा, यह उनका आईपीएल करियर में तीसरा और आईपीएल 11 में पहला शतक है। वाटसन ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका अंबाती रायडू के रूप में लगा जब उन्हें पांचवें ओवर में अपनी तीसरी ही गेंद पर बेन लॉफलिन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया. अंबाती रायडू 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की टीम को शेन वॉटसन और अंबति रायडू ने अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 50 रनों की साझेदारी कर डाली। चोट के बाद वापसी कर रहे सुरेश रैना ने छठा ओवर करने आए बेन स्टोक्स को लगातार 4 चौके लगा डाले। वॉटसन ने 9वें ओवर में छक्का लगाकर सिर्फ 28 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की तो रैना ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाकर ष्टस््य का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया। चेन्नई को दूसरा झटका सुरेश रैना के रूप में लगा। श्रेयस गोपाल की गेंद पर रैना ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गौतम ने शानदार फिल्डिंग दिखाते हुए आगे कैच लपका।  रैना ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके और वॉटसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान धोनी गोपाल की गेंद पर एक गलत शॉट खेल बैठे और गौथम को अपना कैच थमा दिया। धोनी ने 5 रन बनाए। गोपाल ने सैम बिलिंग्स तीन रन वापस पवेलियन भेज दिया। इस दौरान मैच का आकर्षण का केंद्र वॉट्सन रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App